सरोज गौरिहार जी विस्मृत सेनानियों की याद में
“विस्मृत सेनानियों की याद कार्यक्रम” में करुणेश परिवार एक बार फिर आपका स्वागत करता है । इस फेसबुक पेज का उद्घाटन पिछले रविवार को उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने किया था और हमने यह वायदा किया था कि इस पटल पर हर रविवार को सायं 5:00 बजे एक वरिष्ठ साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी या कवि और लेखक पटल पर आएंगे व उनसे स्वाधीनता संग्राम के संस्मरण सुने जाएंगे।
उसी श्रृंखला में आज परम आदरणीया रानी सरोज गौरिहार जी पटल पर उपस्थित हैं। आइए आपसे सुनते हैं संस्मरण।